महिला पंचायत सचिव की गला घोंटकर हत्या, हत्यारा पति गिरफ्तार

0

 महिला पंचायत सचिव की गला घोंटकर हत्या, हत्यारा पति गिरफ्तार




महिला पंचायत सचिव के जले हुए शव का रहस्य सुलझा लिया है। पुलिस ने मामले में मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को जला दिया ताकि यह आत्महत्या का रूप ले सके। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच बच्चा रखने को लेकर विवाद था। पति ने तीन बार उसका गर्भपात भी करवाया था। पूरा मामला कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।


जानकारी के अनुसार, कोरबा के गोकुलनगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी सुषमा खुसरो (26 वर्ष) पोड़ो-उपरोड़ा ब्लॉक में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थीं। 23 जुलाई को सुषमा का अधजला शव घर में मिला था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतका का शव परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक सुषमा का डेढ़ साल पहले अभिनेक कुमार लदेर से प्रेम विवाह हुआ था। पति-पत्नी कोरबा में किराए के मकान में रहते थे।


पुलिस की टीम साइबर सेल से तकनीकी साक्ष्यों के साथ-साथ कॉलोनी और शहर में दर्जनों जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर सुराग जुटा रही थी। जिसमें सिर्फ़ पति ही घर में आते-जाते दिखाई दे रहा था। फोरेंसिक जांच और शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में सुषमा की हत्या के बाद उसे जलाने की बात सामने आई है। पुलिस जांच में पता चला है कि घटना वाले दिन दोनों के बीच प्रेग्नेंसी को लेकर विवाद हुआ था। पति बच्चा नहीं चाहता था। इससे पहले भी उसने अपनी पत्नी का गर्भपात करवा लिया था। अभिनेक ने सुषमा का उसी की चुनरी से गला घोंट दिया। इसके बाद तकिए से मुंह दबा दिया।


आरोपी ने शव को जमीन पर रखकर आत्महत्या का रूप दिया। उसने गैस जलाकर आसपास पड़े कागज़ों और कपड़ों में आग लगा दी। उसने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और पीछे के रास्ते से सीढ़ियों से भाग गया। जब घर से धुआं निकलने लगा तो पड़ोसियों ने डायल 112 पर सूचना दी। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी अभिनेक लदेर को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।




Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !