एक पेड़ माँ के नाम' पर पर्यावरण को समर्पित पौधा रोपण
कलेक्टर मिश्रा एवं एवं माइनिंग अधिकारी के पहल पर खदान संचालक गगन नाहटा के द्वारा वृहद वृक्षारोपण
पत्रकार उत्तम साहू
नगरी/ एक पेड़ माँ के नाम' सिर्फ़ पेड़ लगाने के बारे में नहीं है। यह एक आदत बनाने के बारे में है, न सिर्फ़ अपनी माताओं के प्रति, बल्कि धरती माँ के प्रति भी कृतज्ञता का एक अनुष्ठान। लगाया गया हर पेड़ प्रेम, स्मृति और ज़िम्मेदारी का प्रतीक बन जाता है। इस पल को ख़ास बनाने धमतरी कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा एवं माइनिंग अधिकारी श्री भारद्वाज की पहल पर एक पेड़ माँ के नाम की अनुशंसा में देवपुर स्थित गगन स्टोन क्रेशर पत्थर खदान के संचालक गगन नाहटा द्वारा वृहद रूप से वृक्षारोपण किया गया।

