रिश्वतखोरी पर एक्शन : विद्युत विभाग के घूसखोर जेई निलंबित
बलरामपुर/ विद्युत विभाग के घूसखोर जेई को निलंबित कर दिया गया है। जूनियर इंजीनियर ने कनेक्शन लगवाने के नाम पर रिश्वत ली थी। रिश्वतखोरी का वीडियो किसी ने रिकाॅर्ड कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था। सस्पेंड जेई का नाम शांतनु वर्धन है।
दरअसल, ये पूरा मामला ग्राम पंचायत भेंडरी का है। जेई शांतनु वर्धन एक ग्रामीण के यहां बिजली लगवाने पहुंचे थे। इसी दौरान बिजली कनेक्शन लगवाने के नाम पर ग्रामीण से जेई पैसे ले रहा था। जूनियर इंजीनियर के साथ बिजली विभाग में पदस्थ एक और कर्मचारी भी मौके पर मौजूद था।
जेई ने जैसे ही ग्रामीण से पैसे लिये, इस दौरान किसी ने वीडियो रिकाॅर्ड कर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो में जेई ग्रामीण से पैसे लेकर गिनते हुये दिख रहा है। साथ ही जेई कह रहा है कि उसके साथ जो कर्मचारी आया है, उसे भी कुछ दे दीजिए।
इधर, पीड़ित ग्रामीण ने इसकी शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में की थी और घूसखोरी का वीडियो भी दिखाया था। मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों ने वीडियो की जांच कराई और घूसखोर जेई को निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले में आगे की जांच कार्रवाई की जा रही है।

