नगर पंचायत उपाध्यक्ष के द्वारा मितानिन दिदियों को बीपी मशीन का वितरण

0

 नगर पंचायत उपाध्यक्ष के द्वारा मितानिन दिदियों को बीपी मशीन का वितरण  

स्वास्थ्य सेवा को मिलेगी मजबूती-विकास बोहरा



                     पत्रकार उत्तम साहू 

नगरी/ शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नगर पंचायत उपाध्यक्ष विकास बोहरा के द्वारा मितानिन दिदियों को ब्लड प्रेशर (BP) मापने वाली मशीनों का वितरण किया गया। इस पहल का उद्देश्य नगर में हृदय रोग और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों की समय रहते पहचान करना और प्राथमिक इलाज सुनिश्चित करना है। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा तीज महोत्सव के उपलक्ष में नगर के फॉरेस्ट विश्राम गृह में आयोजन रखा था जहां पर मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष महेश गोटा नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा नगर पंचायत उपाध्यक्ष विकास बोहरा पार्षद विनीत कोठारी चेलेश्वरी साहू अंबिका ध्रुव राजा पवार,शंकरदेव देवचरण ध्रुव पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा जनपद सभापति प्रेमलता नागवंशी पूर्व जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम महिला मोर्चा अध्यक्ष सुलोचना साहू की उपस्थिति में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर विकास बोहरा ने कहा कि मितानिन बहनें नगर स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ हैं। उन्हें सशक्त कर हम पूरे नगर को स्वस्थ बना सकते हैं। बीपी मशीन मिलने से अब ये बहनें घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जाँच कर सकेंगी,"हमारा उद्देश्य है कि नगर में सेवा देने वाली बहनों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना आए कुछ दिन पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा द्वारा मितानिन बहनों को दवापेटी का वितरण किया गया था उसी दिन मैंने दीदीयों को विश्वास दिलाया था कि बहुत जल्द आप लोगों को बीपी मशीन भी उपलब्ध कराया जाएगा इस वादे को पूरा करते हुए आज मैंने अपने स्वयं के निजी खर्चे से स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी मितानिन दीदियों को यह मशीन उपलब्ध कराई है

मशीन पाकर मितानिन दिदियों में उत्साह देखा गया। मितानिन हेमलता यादव ने कहा कि अब वे लोगों की नियमित जाँच कर सकेंगी, जिससे गंभीर बीमारियों को समय रहते रोका जा सकेगा।

बीपी मशीन मिलने से अब वे रक्तचाप संबंधी समस्याओं की स्क्रीनिंग करके प्राथमिक उपचार और रिफरल की भूमिका निभा सकेंगी। हमारे 15 वार्डों की मितानिन को मशीन मिल जाने से अब हमारे द्वारा स्वास्थ्य सेवा और बेहतर तरीके से लोगों को मिल पाएगी।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !