स्वतंत्रता दिवस 2025 का भव्य आयोजन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी-सिहावा द्वारा सम्पन्न
पत्रकार उत्तम साहू
नगरी/ स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी-सिहावा द्वारा 15 अगस्त को विधायक कार्यालय नगरी में गरिमामय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9:00 बजे ध्वजारोहण से हुई, जिसे सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक अंबिका मरकाम ने संपन्न किया। ध्वजारोहण के तुरंत पश्चात राष्ट्रगान गाया गया, जिससे राष्ट्रप्रेम और गौरव का वातावरण और भी गूंज उठा। इसके साथ ही पूरे कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई।
अंबिका मरकाम का प्रेरक उद्बोधन
अपने उद्बोधन में अंबिका मरकाम ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक तिथि नहीं, बल्कि भारतवासियों के संघर्ष, बलिदान और आत्मबल की अमूल्य पहचान है। यह पर्व हमें याद दिलाता है कि आज़ादी हमें अनायास नहीं मिली, बल्कि इसके लिए असंख्य वीरों ने अपना जीवन बलिदान किया।
उन्होंने कहा कि सच्ची देशभक्ति आज के समय में केवल नारों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह हर नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने कार्यों के माध्यम से राष्ट्रहित में योगदान दे। समाज के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा, स्वास्थ्य और न्याय पहुँचाना आज़ादी की वास्तविक पूर्ति है।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे तकनीक, शिक्षा, सेवा और सद्भाव के मार्ग पर चलकर राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाएं। नारी सम्मान, सामाजिक समरसता और संविधान के आदर्शों को अपनाना ही आज के दौर की सबसे बड़ी देशभक्ति है।
अंत में उन्होंने कहा कि आज़ादी का अर्थ केवल सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि यह एक सतत जागरूकता है जो हमें अपने अधिकारों और कर्तव्यों के बीच संतुलन साधने की प्रेरणा देती है।
समारोह की अन्य झलकियाँ:
इस अवसर पर विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की गईं। स्कूली बच्चों, महिला समूहों और युवा कार्यकर्ताओं द्वारा देशभक्ति गीत, कविताएं, नाटक एवं भाषण प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम में विधायक अंबिका मरकाम के साथ पूर्व विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूषण साहू, जिला उपाध्यक्ष भानेंद्र ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि सचिन भंसाली, नगर पंचायत नगरी के नेता प्रतिपक्ष हरीश साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीना बंजारे, कांग्रेस नेता रवि ठाकुर सन्नी मरकाम, मयक ध्रुव ,सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
सभी वक्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को स्मरण करते हुए एक सशक्त, समानतामूलक और संवेदनशील भारत के निर्माण हेतु नागरिकों से जागरूक और सक्रिय रहने का आह्वान किया।

