नगरी..दिव्यांग प्रेरणा जनकल्याण समिति की बैठक संपन्न
दिव्यांगों को शासन की योजनाओं से अवगत कराया गया
उत्तम साहू
नगरी/ दिव्यांग प्रेरणा जनकल्याण समिति जिला धमतरी के द्वारा नगरी ब्लाक में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव एवं नशा मुक्ति अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान समिति के संरक्षण घनश्याम साहू के द्वारा नगरी के दिव्यांगों को शासन की योजनाओं से अवगत कराया एवं नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाया।
बैठक में दिव्यांग प्रेरणा जनकल्याण समिति की ब्लॉक कमेटी भी गठित किया गया जिसमें नगरी ब्लाक के अध्यक्ष ओम प्रकाश मंडावी एवं सचिव कुमारी यादव को बनाया गया, इनके पदाधिकारी बनने से नगरी ब्लाक के दिव्यांगों को उनके निवास स्थल तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास रहेगा स्वरोजगार से दिव्यांगों को जोड़ने से अच्छा रोजगार प्राप्त होगा वहां पर पत्तल दोना एवं कैरी बैग सिलाई के लिए दिव्यांग महिलाओं को अच्छा खासा रोजगार प्राप्त होगा दिव्यांग प्रेरणा जैन कल्याण समिति के संस्थापक बसंत कुमार विश्नोई ने जानकारी दिया।
उक्त बैठक में समिति के अध्यक्ष संतोषी बिश्नोई समिति के संरक्षण घनश्याम साहू जिला सचिव सुलेखा अली उपाध्यक्ष सुलोचना साहू रोहित साहू देराराम नीलकंठ शिवचरण साहू इत्यादि व्यक्ति उपस्थित रहे।

