मृत हालात में मिला भालू का शव ..वन विभाग ने लिया शव कब्जे में..घटना वन परिक्षेत्र दुगली का
पत्रकार उत्तम साहू 14 अगस्त 2025
नगरी/ धमतरी वन मंडल के वन परिक्षेत्र दुगली में पुलिस थाना के पीछे झाड़ी में एक भालू का मृत अवस्था में शव मिला है, सुबह जब ग्रामीणों की नजर मृत भालू पर पड़ी तो इसकी जानकारी वन विभाग के कर्मचारियों की दी गई ,बताया जा रहा है यह घटना बुधवार रात्रि का है, भालू का उम्र लगभग सात से आठ वर्ष का है, मौत के कारण पर वन विभाग के द्वारा आंशका जाहिर करते हुए बताया कि प्रारंभिक तौर पर भालूओं के बीच आपसी लड़ाई के परिणाम स्वरूप मौत हुई होगी, लेकिन हकीकत में पोस्ट मार्टम के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल पाएगा, पोस्ट मार्टम के लिए डाक्टरों की टीम धमतरी से पहुंचने वाली है, फिलहाल वन अमला घटना स्थल पे मौजूद हैं।

