एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में 10वीं के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, क्षेत्र में सनसनी
कोंडागांव/फरसगांव। जिले के फरसगांव विकासखंड अंतर्गत एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय चिचाड़ी में रविवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां 10वीं कक्षा में अध्ययनरत आदिवासी छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही विद्यालय प्रबंधन में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और परिजनों व सहपाठियों से पूछताछ की जा रही है। इस घटना से विद्यालय परिसर और क्षेत्र में शोक का माहौल है।

