मन की बात का 125 वाँ एपिसोड : आत्मनिर्भर भारत और लता मंगेशकर की प्रेरक गाथा पर बोले प्रधानमंत्री

0


मन की बात का 125 वाँ एपिसोड : आत्मनिर्भर भारत और लता मंगेशकर की प्रेरक गाथा पर बोले प्रधानमंत्री



उत्तम साहू दिनांक 27 नवंबर 2025

नगरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 125 वें एपिसोड में देशवासियों से संवाद करते हुए अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में आधुनिक तकनीक बड़ी भूमिका निभा रही है और आने वाले समय में इसे समाज के हर वर्ग तक पहुँचाना आवश्यक है।


मोदी जी ने भारतरत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के जीवन और योगदान पर विशेष प्रकाश डालते हुए कहा कि लता जी का जीवन हर भारतवासी के लिए प्रेरणा है। उन्होंने अपने स्वर से संगीत को नई ऊँचाइयाँ दीं और देशभक्ति की भावना को प्रखर बनाया।


कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में हो रहे प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्थानीय उत्पादों और स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा दें, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी।


इसी कड़ी में नगरी नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 7 में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सामूहिक श्रवण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस ने वार्डवासियों और कार्यकर्ताओं से आत्मनिर्भर भारत – स्वदेशी संकल्प पत्र भरवाया।


इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा, कमल डागा, नागेंद्र शुक्ला, मंडल महामंत्री रूपेंद्र साहू, पार्षद देवचरण ध्रुव, राजा पवार, चेलेश्वरी साहू, विनीता कोठारी, अंबिका ध्रुव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


उपस्थित जनसमूह ने प्रधानमंत्री के विचारों को ध्यानपूर्वक सुना और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया।




Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !