वन अधिकार पत्र धारक को 10 माह बाद भी कृषि उपकरण का लाभ नहीं मिला,
ग्रामीणों ने विधायक अंबिका मरकाम से की शिकायत
उत्तम साहू
धमतरी। नगरी विकास खंड के बेलर तहसील अंतर्गत ग्राम खैर भर्री के ग्रामीण मनीराम मरकाम पिता देव सिंह मरकाम ने कृषि संबंधी उपकरणों के वितरण में लापरवाही एव अपनी समस्या को लेकर सिहावा विधायक को आवेदन सौंपा है।
ग्रामीण मनीराम मरकाम ने बताया कि दिनांक 15 नवंबर 2024 को साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में आयोजित जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा उन्हें मिनी राइस मिल योजना के तहत 2,49,822 का डेमो चेक प्रदान किया गया था। लेकिन कार्यक्रम के करीब 10 माह बीत जाने के बाद भी विभाग द्वारा उक्त राशि का वास्तविक भुगतान नहीं किया गया है।
इस संबंध में ग्रामीण मनीराम मरकाम ने अपनी समस्या को लेकर विधायक अंबिका मरकाम को लिखित आवेदन सौंपा। उन्होंने मांग की है कि विभागीय स्तर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए राशि का भुगतान सुनिश्चित कराया जाए, ताकि उन्हें समय पर कृषि उपकरण उपलब्ध हो सकें।
ग्रामीण का कहना है कि वन अधिकार पत्रधारियों को कृषि उपकरण उपलब्ध कराने की योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, लेकिन विभागीय लापरवाही से इसका लाभ समय पर नहीं मिल रहा है।


