नगरी..15 सितंबर को अंजनी चौक में होगा रामधुनी एवं आकर्षक झांकी का आयोजन
उत्तम साहू
नगरी। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। गणेश उत्सव के दौरान श्री राम नवयुवक रामायण मंडली लाइन पारा नगरी द्वारा प्रतिदिन बच्चों के खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतिदिन भगवान गणपति की पूजा-अर्चना, आरती, भजन-कीर्तन, मानस गान एवं हवन-पूजन के साथ उत्सव की शोभा और बढ़ाई गई।
विसर्जन उपरांत आगामी 15 सितंबर 2025, सोमवार रात्रि 8 बजे अंजनी चौक नगरी में ग्राम देवरी भखारा की टीम "जय छत्तीसगढ़" द्वारा बालक रामधुनी एवं आकर्षक झांकी की विशेष प्रस्तुति दी जाएगी।
इस अवसर पर खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु श्री राम नवयुवक रामायण मंडली एवं नव युवा एकता संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर उत्सव की शोभा बढ़ाने की अपील की है।

