रेप के आरोप में CAF जवान गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल
जांजगीर-चांपा। शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में एक महिला से दुष्कर्म के मामले में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) का जवान गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी इसहाक खलखो (37) को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार पीड़िता ने 31 अगस्त को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि आरोपी इसहाक खलखो, जो सकरी बिलासपुर में CAF की दूसरी वाहिनी में पदस्थ है, ने फरवरी माह में मेला ड्यूटी के दौरान महिला का अश्लील वीडियो बना लिया था। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसने कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी थाने में मौजूद है, जिसके बाद टीम ने तत्काल घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
👉 पीड़िता के बयान और आरोपी की स्वीकारोक्ति के आधार पर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।

