मगरलोड पुलिस ने ग्राम जामली में आयोजित किया नशा मुक्ति एवं साइबर जागरूकता कार्यक्रम
उत्तम साहू
धमतरी/मगरलोड। 14 सितम्बर 2025। एसपी धमतरी के निर्देशन में मगरलोड थाना पुलिस द्वारा ग्राम जामली स्थित दंतेश्वरी चौक में नशा मुक्ति एवं साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
✨ सांस्कृतिक प्रस्तुति से दिया नशा मुक्ति का संदेश
इस अवसर पर शासकीय हाई स्कूल मोहंदी के स्काउट-गाइड छात्रों ने गीत, नाटक और नारों के माध्यम से नशा मुक्ति का प्रभावशाली संदेश दिया। छात्रों ने बताया कि नशा जीवन को बर्बाद करता है और इससे दूर रहना ही उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है।
✨ साइबर क्राइम एवं यातायात नियमों पर जानकारी
पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों और छात्रों को साइबर अपराधों से बचने के लिए जरूरी सुझाव दिए।
अज्ञात कॉल/लिंक पर भरोसा न करें,
ओटीपी, बैंक डिटेल या पासवर्ड साझा न करें,
साइबर ठगी होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।
साथ ही यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा पर जोर देते हुए हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने, ओवरस्पीडिंग व नशे की हालत में वाहन न चलाने की अपील की।
✨ बैंक ठगी से बचाव पर विशेष सत्र
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, मगरलोड शाखा के प्रबंधक प्रवीण कुमार साहू ने ग्रामीणजनों को बैंक धोखाधड़ी एवं साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि बैंक खाते की गोपनीय जानकारी किसी से भी साझा न करें और संदिग्ध लेन-देन की स्थिति में तुरंत बैंक और पुलिस से संपर्क करें।
✨ नशा मुक्ति की शपथ
कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों ने नशा मुक्ति की शपथ ली और समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया।




