लता मंगेशकर की याद में कल बिलासपुर में होगा भव्य संगीतमय कार्यक्रम
उत्तम साहू
बिलासपुर / भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर की स्मृति में आज 28 सितंबर को बिलासपुर शहर में भव्य संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 7 स्टार म्यूजिकल ग्रुप के तत्वावधान में यह आयोजन होटल एमराल्ड, पुराना बस स्टैंड, टेलीफोन एक्सचेंज रोड में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।
इस अवसर पर शहर और आसपास के क्षेत्रों से आए उभरते एवं अनुभवी गायक लता मंगेशकर द्वारा गाए अमर गीतों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम का शीर्षक “यादें लता मंगेशकर जी – नई पुरानी गीतों की गीत माला” रखा गया है। आयोजन समिति ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल संगीतमय संध्या नहीं बल्कि लता जी के जीवन और संगीत को श्रद्धांजलि अर्पित करने का प्रयास है।
आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती विजय लक्ष्मी (यूनिवर्सल क्राउन डायरेक्टर, वेस्टीज मार्केटिंग प्रा. लि.) उपस्थित रहेंगी। इसके अलावा संजीव पाल (समाज सेवक एवं बिहान कैटरिंग सर्विस, बिलासपुर) और कमलेश लखोटिया (ब्यूरो चीफ, छत्तीसगढ़ वॉच) भी शामिल होंगे।
विशिष्ट अतिथि विजय लक्ष्मी ने कहा कि “लता मंगेशकर जैसी महान हस्ती के योगदान को शब्दों में बयां करना संभव नहीं है। उनका संगीत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। ऐसे कार्यक्रम नए कलाकारों को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ हमें हमारी संगीत परंपरा से भी जोड़े रखते हैं।”
7 स्टार म्यूजिकल ग्रुप के निर्देशक एवं गायक राकेश रोशन साह ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य संगीत प्रेमियों को एक मंच पर लाना और उभरते कलाकारों को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले गायकों को “सहभागिता प्रमाण पत्र” और मोमेंटो प्रदान किया जाएगा। साथ ही प्रतिभागियों और दर्शकों के लिए टी और लंच की व्यवस्था भी की गई है।
निस्संदेह, कल का यह कार्यक्रम बिलासपुर शहर के सांस्कृतिक परिदृश्य में एक यादगार दिन साबित होगा, जहां लता मंगेशकर की अमर यादों के साथ संगीत प्रेमियों को सुरों की मधुर यात्रा का अनूठा अनुभव मिलेगा।

