पीएम श्री श्रृंगी ऋषि विद्यालय नगरी में साइकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न
उत्तम साहू
नगरी। छत्तीसगढ़ शासन की सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत आज पीएम श्री शासकीय श्रृंगी ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी में नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैश, अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी बलजीत छाबड़ा तथा विशेष अतिथि के रूप में हृदय साहू (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी), कमल डागा (अध्यक्ष जनभागीदारी समिति), नागेंद्र शुक्ला, भानेंद्र ठाकुर (विधायक प्रतिनिधि), पार्षद अश्वनी निषाद, शंकर देव, राजा पवार, श्रीमती अलका साहू, श्रीमती चेलेश्वरी साहू, श्रीमती मिकी गुप्ता, श्रीमती डागेश्वरी साहू, श्रीमती जयंती साहू, श्रीमती अंबिका ध्रुव, रूपेंद्र साहू (महामंत्री) एवं खेमेन्द्र साहू (जनभागीदारी सदस्य) उपस्थित रहे।
अतिथियों ने कक्षा नवमी की 75 छात्राओं को तिलक लगाकर साइकिल वितरित की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। स्वागत उद्बोधन जनभागीदारी अध्यक्ष कमल डागा द्वारा दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रकाश बैश ने योजना की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने वाली योजना है। नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने भी बालिकाओं के सुनहरे भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य एस.के. प्रजापति, वरिष्ठ व्याख्याता आर.एल. सोनी तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे। संचालन व्याख्याता श्रीमती सुमन गुप्ता और आभार प्रदर्शन श्री गिरधारी लाल साहू द्वारा किया गया।

