सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी, महिला की निर्मम हत्या
नाबालिग समेत 6 आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार
दुर्ग। सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी के बाद महिला की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए एक नाबालिग समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मास्टरमाइंड अब भी फरार है।
घटना 20 सितंबर की सुबह नगपुरा चौकी क्षेत्र के दामोदा-टेमरी गांव के पास खेत में एक महिला का शव मिला। महिला की पहचान बोरसी निवासी गंगोत्री जांगड़े (40) के रूप में हुई। उसके गले पर चोट के निशान थे और चेहरा पत्थर से कुचला गया था ताकि पहचान छिपाई जा सके।
जांच में सामने आया कि गंगोत्री बीते कई महीनों से नौकरी दिलाने के नाम पर कुछ युवकों के संपर्क में थी। आरोपियों ने उससे लाखों रुपये ले लिए थे। जब नौकरी नहीं मिली, तो महिला ने पैसे वापस मांगे और 20 सितंबर तक इंटरव्यू नहीं कराने पर पुलिस में शिकायत करने की चेतावनी दी। यही आरोपियों के लिए मुसीबत बन गया।
हत्या की साजिश के मुख्य आरोपी ने निर्भय जांगड़े (19) को 1 लाख रुपये की सुपारी दी। योजना हेमलता बंजारे (38) समेत तीन अन्य के साथ व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर बनी। 19 सितंबर की रात गंगोत्री को खाना खाने के बहाने ढाबे पर बुलाया गया। वहां से उसे टेमरी ले जाकर बेल्ट और दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। बाद में चेहरा पत्थर से कुचल दिया गया और आरोपी ढाबे पर खाना खाकर लौट गए।
पुलिस ने जालबांधा खैरागढ़ निवासी निर्भय जांगड़े (19), दुर्ग निवासी जयदीप साहू (19), मनीष बंजारे (19), भिलाई निवासी पवन कुमार सिंह (18), हेमलता बंजारे (38) और एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है। मास्टरमाइंड की तलाश जारी है।

