कबड्डी मैच में बड़ा हादसा: हाई वोल्टेज की चपेट में आने से 3 युवकों की मौत, 3 घायल
उत्तम साहू
कोंडागांव/केशकाल। जिले के केशकाल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रावसवाही (थाना विश्रामपुरी) में शनिवार रात कबड्डी मैच के दौरान बड़ा हादसा हो गया। रात करीब 9:30 बजे आए तेज आंधी-तूफान के कारण टेंट 11 केव्ही विद्युत लाइन के संपर्क में आ गया, जिससे 6 लोग करंट की चपेट में आ गए।
हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
मृतकों में सतीश कुमार (24, गरांजीडीही), श्याम नेताम (25, पांडे पारा) और सुनील शोरी (25, बाँसकोट) शामिल हैं।
घायलों में शिवम दास (16, बाँसकोट) और सुविलाल मरकाम (25, रावसवाही) की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बार रेफर किया गया।
मृतक सतीश कुमार अपने माता-पिता का इकलौता बेटा और टीम का लीडर था।
परिजनों और ग्रामीणों ने आयोजन समिति पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
जिला पंचायत सदस्य रामचरण शोरी ने सरकार से मृतकों के परिजनों और घायलों को मुआवजा देने की मांग की है।
वहीं, विश्रामपुरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

