दुर्गा पंडाल सज-धज कर तैयार, कल बिराजित होंगी माता रानी
नगर में भक्तिमय माहौल, सांस्कृतिक मंच नव आनंद कला मंदिर ने पूरी की तैयारियां
उत्तम साहू
नगरी/ नवरात्रि और विजयादशमी पर्व को लेकर पूरे नगर में उल्लास और श्रद्धा का वातावरण है। सांस्कृतिक मंच नव आनंद कला मंदिर के द्वारा इस बार भव्य आयोजन की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। राजाबाड़ा मंदिर परिसर में आकर्षक दुर्गा पंडाल सज-धज कर तैयार हो चुका है, जिसमें कल माता रानी की प्रतिमा विराजमान होगी।
नव आनंद कला मंदिर के अध्यक्ष मोरज पटेल और उनकी पूरी टीम लगातार कई दिनों से इस आयोजन को सफल बनाने में जुटी हुई है। पंडाल की सजावट में रंग-बिरंगी लाइटों, आकर्षक झांकियों और सुंदर सजावट सामग्री का उपयोग किया गया है, जो भक्तों का मन मोह लेगा।
कल सुबह विधिवत पूजा-अर्चना एवं मंत्रोच्चार के साथ माता रानी की प्रतिमा विराजमान होगी, जिसके बाद नौ दिनों तक पूजा-अर्चना, भजन-संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। विजयादशमी के दिन विसर्जन जुलूस के साथ इस आयोजन का समापन होगा।
पंडाल में प्रवेश के लिए विशेष व्यवस्थाएँ की गई हैं। श्रद्धालुओं के लिए बैठने की व्यवस्था, पूरे नौ दिनों तक भक्तिमय भजन-कीर्तन के कार्यक्रम तथा बच्चों के लिए सांस्कृतिक गतिविधियाँ सहित आकर्षक झांकियां भी आयोजित होंगी। पूरे आयोजन में सुरक्षा और स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
अध्यक्ष मोरज पटेल ने बताया कि नवरात्रि पर्व केवल आस्था का नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। इस आयोजन के माध्यम से नगरवासी एक साथ मिलकर माँ दुर्गा के चरणों में नमन करेंगे और समाज में सद्भावना एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।
नगरवासी इस भव्य पंडाल और नवरात्रि पर्व को लेकर उत्साहित हैं और कल से शुरू होने वाले कार्यक्रमों का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।


