ट्रैफिक पुलिस द्वारा 50 से अधिक मोडिफाईड सायलेंसर जप्त कर रोड रोलर से किया गया नष्टीकरण
ध्वनि प्रदूषण व असामान्य शोर से निजात दिलाने यातायात पुलिस का अभियान सफल
उत्तम साहू/ धमतरी- दिनांक 20.9.2025
आमजन की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण को लेकर धमतरी पुलिस की यातायात शाखा द्वारा जिले में चलाए जा रहे यातायात नियमों के पालन एवं प्रदूषण नियंत्रण हेतु विशेष अभियान के तहत बुलेट मोटरसायकल में लगाए गए अवैध मोडिफाईड सायलेंसरों पर कड़ी कार्यवाही की गई।
कार्यवाही का विवरण
नागरिकों की शिकायत पर विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। 50 से अधिक बुलेट मोटरसायकल से अवैध मोडिफाईड सायलेंसर जब्त किए गए। जब्त किए गए सभी सायलेंसरों को यातायात थाना परिसर में रोड रोलर से सार्वजनिक रूप से नष्ट किया गया।
इस कार्यवाही का उद्देश्य नागरिकों को यह संदेश देना था कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त है।
वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए भविष्य में मोडिफाईड सायलेंसर या प्रेशर हार्न का उपयोग करते पाए जाने पर और भी कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
धमतरी पुलिस के द्वारा अपील की गई है कि सभी नागरिक पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण में सहयोग करें। मोटरयान अधिनियम का पालन करें और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें।

