गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 6 नग अवैध हीरा सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
गरियाबंद। जिले की पुलिस ने अवैध हीरा कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 नग अवैध हीरा सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हीरा बेचने वाले, खरीदने वाले और खपाने वालों तक पहुंचकर इण्ड-टू-इण्ड कार्रवाई को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार 28 सितंबर को थाना गरियाबंद पुलिस को सूचना मिली कि जिला अस्पताल के सामने एक व्यक्ति हीरा बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर आरोपी जैन कुमार नेताम (45 वर्ष), निवासी ग्राम छिंदौला को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से 6 नग अवैध हीरा बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह हीरे उसे रघुराम ध्रुव (निवासी कोसमबुड़ा) ने बेचने के लिए दिया था। इसके बाद पुलिस ने खरीददार के रूप में मौजूद सूरज सोनी (30 वर्ष) और विशाल सोनी (25 वर्ष), दोनों निवासी जेल कॉलोनी बठेना, धमतरी को भी गिरफ्तार कर लिया। आगे की जांच में पुलिस ने हीरे का सप्लायर रघुराम ध्रुव को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 नग हीरे के साथ 2 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 303(2), 3(5) BNS तथा 21(4) खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

