कार्यशाला का सफल आयोजन: 60 उद्यमियों के लिए ऑनलाइन ऋण प्रकरण तैयार
उत्तम साहू
धमतरी, 18 सितम्बर 2025। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र धमतरी द्वारा कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में लाईवलीहुड कॉलेज में विशेष कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यशाला उद्योग, कृषि, पशुधन एवं कौशल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई।
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जिले में रोजगार सृजन और उद्यमिता विकास को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के 20 तथा प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज (PMFME) योजना के 40, कुल 60 ऋण प्रकरण ऑनलाइन तैयार किए गए। इस दौरान लगभग 80 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
प्रतिभागियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं, ऋण प्रक्रिया एवं बैंकिंग सहयोग के बारे में विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन दिया।
PMEGP योजना की जानकारी जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री प्रशांत चंद्राकर ने दी।
PMFME योजना पर विस्तृत जानकारी डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन डॉ. संदीप मेश्राम ने प्रदान की।
लीड बैंक और अन्य बैंकों के अधिकारियों ने भी उपस्थित रहकर प्रतिभागियों को बैंकिंग प्रक्रियाओं से अवगत कराया।
इस सफल आयोजन से जिले के युवाओं एवं नवोद्यमियों को स्वरोजगार अपनाने, नए उद्योग स्थापित करने और व्यवसाय विस्तार में सहयोग मिलेगा। यह पहल धमतरी जिले के आर्थिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।



