नीम के पेड़ पर युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
उत्तम साहू
मगरलोड। करेली चौकी अंतर्गत ग्राम भेण्डरी में एक युवक ने नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान लोकेश यादव पिता भूवनेश्वर यादव (उम्र 31 वर्ष) निवासी केवटपारा, के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार लोकेश यादव शराब पीने का आदी था। बुधवार की रात वह घर से निकला हुआ था। गुरुवार सुबह पड़ोसी राधे निषाद के व्यारा में स्थित नीम के पेड़ पर उसका शव लाल गमछे से झूलता मिला। घटना की जानकारी मिलते ही करेली चौकी पुलिस मौके पर पहुँची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बताया गया कि मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। करेली बड़ी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।

