आचार्य श्री विजय राज जी म. सा. के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन
ओसवाल भवन में 8 दिवसीय आयोजन का शुभारंभ
उत्तम साहू
नगरी। आचार्य श्री विजय राज जी म. सा. के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जैन श्री संघ नगरी एवं शांत क्रांति संघ नगरी द्वारा 8 दिवसीय विविध कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है। इस श्रृंखला के प्रथम दिवस पर आज ओसवाल भवन, नगरी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं समाजजनों ने भाग ले कर रक्तदान किया जा रहा है, अब तक लगभग 30 लोगों के द्वारा रक्तदान कर मानवीय सेवा का संदेश दिया। आयोजकों ने बताया कि आने वाले दिनों में भी धार्मिक, सामाजिक एवं सेवा-सम्बंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

