प्रेम प्रसंग में दर्दनाक अंत : प्रेमिका की हत्या कर युवक ने फांसी लगाई
जशपुर। थाना कोल्हेनझरिया चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माटी पहाड़ छर्रा में 17 सितम्बर को एक दर्दनाक घटना सामने आई। गांव के एक पेड़ से युवक-युवती के शव संदिग्ध अवस्था में मिले।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि युवक चूड़ामणि पैंकरा (24 वर्ष, निवासी टांगर) का शव पेड़ पर फंदे से झूल रहा था, जबकि युवती संडीला पैंकरा (24 वर्ष, निवासी माटी पहाड़ छर्रा) का शव पेड़ के नीचे जमीन पर पड़ा था।
प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग एवं आपसी विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक ने युवती की हत्या कर स्वयं फांसी लगा ली। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि मृतक युवक ने पूर्व में सोशल मीडिया पर आत्महत्या संबंधी पोस्ट किए थे।
दोनों शवों को पंचनामा कार्यवाही उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट होगा।

