कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ महतारी का “चीरहरण” किया है, जिसका नतीजा अब सामने आ रहा है
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर का कांग्रेस पर तीखा हमला
उत्तम साहू
कुरुद। छत्तीसगढ़ बीजेपी के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में हुए तमाम घोटालों में कांग्रेसी नेताओं के नाम उजागर हो रहे हैं। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ महतारी का “चीरहरण” किया है, जिसका नतीजा अब सामने आ रहा है।
अजय चंद्राकर ने शराब घोटाले समेत अन्य मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस घोटालों पर पर्दा डालने के बजाय संवैधानिक संस्थाओं पर ही दबाव बनाने का काम कर रही है।
कांग्रेस नेतृत्व पर तंज
उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को निशाने पर लेते हुए कहा कि शुरुआती दिनों में वे भूपेश बघेल के प्रवक्ता जैसे नजर आते थे। अब वे टीएस सिंहदेव और चरणदास महंत के साथ रस्सी बना रहे हैं। उनकी पहचान चित्रकोट विधानसभा से बाहर नहीं है, लेकिन संगठनात्मक प्रक्रिया के चलते उन्हें तीन साल तक अध्यक्ष बनाए रखा गया है।
पामगढ़ विधायक के ऑडियो वायरल मामले को लेकर चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस को हर बात में चोरी दिखाई देती है। जिस समय स्पष्टीकरण दिया जा रहा था, उस वक्त कांग्रेस का एक भी नेता उनके साथ खड़ा नहीं था।
CGPSC घोटाले पर बड़ा बयान
CGPSC घोटाले पर अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस के पांच साल के घोटाले गिनना ही मुश्किल है। उन्होंने बताया कि सोनवानी के खिलाफ शासन स्तर पर उन्होंने जांच कराई थी। जब जांच खत्म हुई तब भ्रष्टाचार की बुनियाद डाली गई और छत्तीसगढ़ की पूरी रीढ़ को प्रभावित करने का षड्यंत्र रचा गया।
SIR प्रक्रिया का स्वागत
देशभर में शुरू हुई SIR (System of Internal Review) प्रक्रिया को लेकर विधायक ने कहा कि निर्वाचन के लिए इस निर्णय का स्वागत है। इससे लोगों के काम आसान होंगे।
👉 कुल मिलाकर अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर घोटाले, भ्रष्टाचार और नेतृत्व की कमजोरी को लेकर जोरदार हमला बोला है।

