युवा पार्षद राजा पवार ने किया अन्नदान, अंगारमोती प्रांगण में महाष्ठमी पर्व पर प्रसादी वितरण
उत्तम साहू धमतरी/नगरी
नगरी विकासखण्ड के गौरव ग्राम दुगली स्थित माता अंगारमोती प्रांगण में नवरात्र पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज महाष्ठमी के पावन अवसर पर नगर पंचायत नगरी के युवा पार्षद राजा पवार ने प्रसादी वितरण हेतु अन्नदान कर धर्म का पालन किया।
इस अवसर पर पार्षद पवार ने माता अंगारमोती सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र राज ध्रुव और सहसचिव भावसिंह मरकाम को अन्नदान भेंट किया। समिति की ओर से उनके इस सेवा भाव और दूरदर्शी सोच के लिए आभार व्यक्त करते हुए माता रानी से उनके परिवार की सुख-समृद्धि और कुशलता की कामना की गई।
ग्रामवासी और श्रद्धालुजन पार्षद के इस कदम को सराहनीय बताते हुए इसे समाज सेवा और धार्मिक आस्था का प्रेरणादायी उदाहरण मान रहे हैं।

