समाज सेवियों ने किया निर्धन कमार परिवार की मदद
उत्तम साहू
नगरी/ ग्राम राजपुर निवासी सुखराम कमार की पत्नी महारिन बाई कमार (उम्र 27 वर्ष) का हाल ही में आकस्मिक निधन हो गया। परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर होने के कारण उन्हें दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति में कठिनाई हो रही थी।
इस दुःख की घड़ी में समाजसेवियों ने आगे आकर परिवार की मदद की। समाजसेवी श्री सन्नी छाजेड़, अनिल वाधवानी, पुनम प्रजापति, सत्यम भट, रामा छत्तर एवं खेमराज साहू ने परिवार को राशन सामग्री एवं आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
समाज सेवियों ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में भी परिवार को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। उनके इस कदम से गाँव में मानवीय संवेदनाओं एवं आपसी सहयोग की भावना मजबूत हुई है।

