भूमाफियाओं का बेलगाम खेल..धमतरी में अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन मौन
उत्तम साहू
धमतरी। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग का कारोबार खुलेआम फलफूल रहा है। अंबेडकर चौक के पास भट्ठी के पीछे, रूद्री रोड, विवेकानंद कॉलोनी, नई मंडी क्षेत्र सहित कई इलाकों में भूमाफिया कृषि योग्य भूमि और यहां तक कि शासकीय जमीन पर भी कब्जा जमाकर प्लॉट काट रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि संबंधित विभागों की मिलीभगत और लापरवाही के कारण यह धंधा तेजी से पनप रहा है। तीन साल तक कृषि भूमि का स्वरूप बदले बिना रखने के कानूनी प्रावधान की भी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
बारिश में पानी निकासी बाधित
अवैध विकास के कारण बारिश के दिनों में जल निकासी बाधित हो रही है और पानी सड़कों पर फैलकर आवागमन मुश्किल बना रहा है। वहीं ऐसे प्लाट्स खरीदने वाले लोग मूलभूत सुविधाओं नाली, पानी, बिजली और सड़क से वंचित रह जाते हैं। शिकायत करने पर उन्हें धमकाकर चुप करा दिया जाता है।
तत्कालीन कलेक्टर रजत बंसल ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ अभियान चलाकर मुरूम जप्त की थी और कई अवैध सड़कों को तोड़ने की कार्रवाई भी की थी। लेकिन उनके तबादले के बाद यह अभियान ठंडे बस्ते में चला गया।
प्रशासन पर उठ रहे सवाल
लोगों का आरोप है कि जिला प्रशासन, निगम और नजूल विभाग अब इस पर आंखें मूंदे बैठे हैं। जबकि अन्य जिलों में इस तरह की अवैध कॉलोनियों को न सिर्फ तोड़ा जा रहा है बल्कि एफआईआर भी दर्ज की जा रही है।
जागरूक नागरिकों ने मांग की है कि धमतरी में भट्ठी के पीछे और अन्य इलाकों में हो रही अवैध प्लाटिंग को तत्काल रोका जाए और जिम्मेदार अधिकारियों व भूमाफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए।

