धमतरी जिले में एक ही दिन तीन आत्महत्या की घटनाएँ, क्षेत्र में शोक की लहर

0

 धमतरी जिले में एक ही दिन तीन आत्महत्या की घटनाएँ, क्षेत्र में शोक की लहर



उत्तम साहू 

धमतरी। जिले में रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक तीन अलग-अलग आत्महत्या की घटनाओं ने पूरे क्षेत्र को दहलाकर रख दिया है। परिजनों के मुताबिक तीनों मामलों में अलग-अलग परिस्थितियों में लोगों ने अपनी जान दे दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।


पहला मामला – 11वीं कक्षा की छात्रा ने लगाई फांसी

धमतरी शहर के कोष्टापारा निवासी अनुसा यादव (16 वर्ष) पिता संपत यादव, जो निजी स्कूल में कक्षा 11वीं की छात्रा थी, ने रविवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना के समय छात्रा की मां और भाई गरबा देखने गए थे। जब वे घर लौटे तो छात्रा को अचेत अवस्था में देखा। परिजन तत्काल उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार गले में फंदे का निशान पाया गया।


दूसरा मामला – शराब के नशे में जहर सेवन

गारी नवागांव वार्ड निवासी श्रवण कुमार साहू (52 वर्ष) पिता गौर साहू ने शराब के नशे में जहर खा लिया। बताया जा रहा है कि वह पिछले एक माह से लगातार शराब का सेवन कर रहा था। रविवार रात करीब 2 बजे उसने बेटे को उठाकर जहर सेवन करने की बात बताई। परिजन तत्काल गुप्ता नर्सिंग होम और फिर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई।


तीसरा मामला – मजदूर ने की आत्महत्या

कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम खमरिया निवासी व्यास नारायण विश्वकर्मा (36 वर्ष) पिता धर्म सिंह ने भी जहर सेवन कर जान दे दी। मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करने वाला व्यास रविवार रात अचानक घर पर ही जहरीला पदार्थ पी गया। जिला अस्पताल लाने पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।

तीनों मामलों में पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी है।




Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !