नगरी..नव दुर्गा उत्सव के मंच से सुपोषण रथ को किया गया रवाना
उत्तम साहू
नगरी। नव आनंद कला मंदिर नगरी द्वारा आयोजित नगर स्तरीय नवदुर्गा एवं विजयादशमी महोत्सव के कार्यक्रम स्थल गांधी चौक राजा बाड़ा से मंगलवार को सुपोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। नगर पुरोहित पं. ठाकुरधर शर्मा ने विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर रथ को प्रस्थान कराया।
शासन की पहल पर संचालित सुपोषण रथ एक मोबाइल जागरूकता वाहन है, जिसका उद्देश्य कुपोषण को कम करना और समुदाय में पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। यह रथ ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों को पौष्टिक आहार के महत्व की जानकारी देगा, साथ ही सुपोषण पर केंद्रित फिल्में प्रदर्शित करेगा।
इस अवसर पर नवदुर्गा उत्सव समिति के सदस्य राघवेन्द्र वर्मा, नरेश छेदैहा, उत्तम गौर, गेंदलाल पटेल, नोहर साहू, योगेश साहू सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता माही साहू, यामिनी नाग, सुलोचना साहू, ललिता गौर, अनीता यादव, माहेश्वरी यादव, सुशील गिरी, दमयंती साहू, खलेश्वरी साहू आदि उपस्थित रहे।

