कोदागांव के शीतला माता मंदिर में रोज़ाना पहुंच रहे भालू
7 बजे तय समय पर आता है झुंड, श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़ – सुरक्षा व्यवस्था नदारद
कांकेर/ कोदागांव। क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर इन दिनों श्रद्धालुओं के साथ-साथ वन्यजीवों की भी अनोखी मौजूदगी का केंद्र बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक, बीते कई दिनों से रोज़ाना शाम सात बजे के आसपास भालुओं का झुंड मंदिर प्रांगण में पहुंच रहा है। भालू मानो अपने तय समय पर आते हों। इस अद्भुत नज़ारे को देखने और मोबाइल कैमरे में कैद करने के लिए रोजाना बड़ी संख्या में ग्रामीण और श्रद्धालु मंदिर में जुट रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जैसे ही शाम ढलती है, मंदिर परिसर में माहौल बदल जाता है। श्रद्धालुओं की भीड़ और माता के जयकारों के बीच अचानक जंगल की ओर से एक–दो नहीं बल्कि कई भालू निकलकर मंदिर की ओर बढ़ते हैं। मंदिर परिसर में भालुओं की मौजूदगी लोगों के लिए हैरत और डर दोनों का कारण बनी हुई है।
गाँव वालों का कहना है कि भालुओं को देखकर शुरू में लोग डर गए थे, लेकिन अब कई ग्रामीण इसे माता का चमत्कार मानकर दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं। बच्चे, महिलाएँ और बुजुर्ग भी रोजाना इस दृश्य के साक्षी बन रहे हैं।
फिलहाल, कोदागांव का शीतला माता मंदिर श्रद्धालुओं के साथ-साथ भालुओं के 'समय पर आगमन' के कारण पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

