हायर सेकेंडरी स्कूल सिहावा व देवपुर में छात्राओं को मिली साइकिलें
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस और जनपद अध्यक्ष महेश गोटा रहे मुख्य अतिथि
उत्तम साहू,सिहावा/देवपुर,
नगरी/20 सितम्बर 2025 - सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत आज हायर सेकेंडरी स्कूल सिहावा एवं देवपुर में छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री प्रकाश बैस तथा जनपद पंचायत नगरी के अध्यक्ष श्री महेश गोटा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री बैस ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएँ ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों की शिक्षा के मार्ग को और भी सुगम बना रही हैं। उन्होंने छात्राओं को शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री हृदय साहू, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री प्रवीण गुप्ता, श्री नीलम साहू, श्री संजय सारथी, श्री किसन यादव, श्री लोकेश पटेल, श्री रामसरण पटेल, बूथ अध्यक्ष श्री गैंदलाल शांडिल्य, श्री मुकेश पटेल, श्री महेन्द्र सिन्हा, श्री युमेश साहू, श्री हुलेश्वर नेताम, सरपंच श्री आत्माराम नेताम सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
विद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य श्री एस. आर. साहू (सिहावा) एवं प्राचार्या श्रीमती कीर्तिलता साहू (देवपुर) सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती निशा साहू एवं श्री सुरेश ध्रुव द्वारा किया गया।


