महिला की सिर कुचली लाश मिलने से सनसनी, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
दुर्ग। नगपुरा चौकी क्षेत्र के ग्राम दामोदा में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब खेत के पास एक अज्ञात महिला का शव मिला। महिला की उम्र लगभग 35 से 37 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन अब तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। ग्रामीणों ने सुबह खेत के पास शव देखा और पुलिस को सूचना दी। महिला के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं।
सूचना मिलते ही एसएसपी विजय अग्रवाल टीम सहित मौके पर पहुँचे।फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।
शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों और दुष्कर्म की पुष्टि हो सकेगी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि देर रात से सुबह तक किसी संदिग्ध हलचल का पता नहीं चला। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को पकड़कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

