लावारिस मिली नवजात शिशु को अस्पताल में मिल रहा ममतामयी स्नेह - कई माताएँ पिला रही हैं दूध
उत्तम साहू
धमतरी/ कलयुगी मां ने जन्म के कुछ ही दिन बाद जिस मासूम को सड़क किनारे लावारिस हालत में छोड़ दिया गया था, अब वही नवजात जिला अस्पताल में स्वस्थ होकर सभी का दुलारा बन गया है। अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की देखरेख में यह बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है।
अस्पताल प्रशासन की पहल पर शिशु को माँ का दूध भी मिल रहा है। कई दयालु माताएँ न केवल उसे दुलार दे रही हैं, बल्कि अपना दूध पिलाकर मातृत्व का फर्ज भी निभा रही हैं। डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है और धीरे-धीरे वजन भी बढ़ा रही है।
नर्सिंग स्टाफ बच्ची को गोद में लेकर उसकी देखभाल कर रहे हैं। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि शिशु की नियमित जांच की जा रही है। फिलहाल बच्ची को किसी भी तरह की समस्या नहीं है।
समय रहते नवजात बच्ची को अस्पताल भर्ती कराने में बड़ी करेली चौकी की अहम भूमिका रही है स्थानीय लोगों ने भी इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह मानवता की बड़ी मिसाल है। अस्पताल प्रशासन ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि बच्ची के पालन-पोषण और भविष्य की जिम्मेदारी तय की जाए।

