सिहावा विधायक की उपस्थिति में सामान्य सभा की बैठक संपन्न,
वन विभाग के अधिकारी नदारद – जनप्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी
उत्तम साहू नगरी, 12 सितम्बर 2025
जनपद पंचायत नगरी के सभा कक्ष में आज सामान्य सभा का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विधायक अंबिका मरकाम ने की। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं जनपद क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का विस्तृत प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया।
बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के अधीन शैक्षणिक भवनों की स्थिति, जल संसाधन विभाग की परियोजनाओं की प्रगति तथा कलेक्टर अभिनाश मिश्रा द्वारा संचालित “मां महानदी अभियान” की भी समीक्षा की गई।
हालांकि इस महत्वपूर्ण बैठक में वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अनुपस्थित रहे। जिस पर जनप्रतिनिधियों ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि विभागीय लापरवाही जनहित के कार्यों में बाधा उत्पन्न करती है।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष महेश गोटा, उपाध्यक्ष हृदय साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित बोर्झा सहित सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी एवं जनपद सदस्यगण उपस्थित रहे।

