अजजा-जजा विभाग में प्रज्ञान सेठ को उपायुक्त का भी प्रभार
उत्तम साहू
रायपुर। धमतरी जिले के नगरी में पदस्थ परियोजना प्रशासक, एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना, प्रज्ञान सेठ को अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। उन्हें वर्तमान कार्य के साथ-साथ आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विकास आयुक्त कार्यालय, नवा रायपुर में उपायुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इस संबंध में आदिम जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास विभाग के संयुक्त सचिव बी.के. राजपूत द्वारा आदेश जारी किया गया है। आदेश के मुताबिक अब प्रज्ञान सेठ दोनों पदों की जिम्मेदारी संभालेंगे।
इस निर्णय को प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिससे विभागीय कार्यों में और अधिक गति आने की उम्मीद है।

