गस्त में निकले वनकर्मियों के सामने अचानक आया तीन शेर..सूझबूझ से टला बड़ा हादसा.. पढ़िए पूरी खबर
नैनीताल/रामनगर। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे रामनगर वनप्रभाग के टेढ़ा क्षेत्र में शुक्रवार को एक खतरनाक स्थिति पैदा हो गई, जब चार वनकर्मी गश्त के दौरान अचानक एक वयस्क बाघिन और उसके दो शावकों के सामने आ गए। बाघिन आक्रामक रूप से उनकी ओर बढ़ी तो वनकर्मियों ने तत्काल पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई।
रामनगर वनप्रभाग के रेंज अधिकारी शेखर तिवारी ने बताया कि गश्ती दल ने सूझबूझ और त्वरित निर्णय से खुद को सुरक्षित किया। उन्होंने कहा कि घटना के बाद क्षेत्र में गश्त और बढ़ा दी गई है तथा बाघिन की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
विशेष गश्त अभियान और बढ़ी निगरानी
वन अधिकारी केदार जाधव तिवारी ने जानकारी दी कि टेढ़ा क्षेत्र में विशेष गश्ती अभियान शुरू किया गया है। इसके साथ ही आसपास के गांवों में अतिरिक्त निगरानी के इंतजाम किए गए हैं ताकि टाइगर रिहायशी इलाकों में न पहुंच सके।
हाल ही में हुए सर्वेक्षण में रामनगर वनप्रभाग में बाघों की संख्या बढ़ने की पुष्टि हुई है। वन्यजीव विशेषज्ञ संजय छिंवाल का कहना है कि यह पारिस्थितिकी तंत्र की मजबूती और संरक्षण प्रयासों की सफलता को दर्शाता है। हालांकि उन्होंने चेतावनी दी कि बढ़ती बाघ संख्या से मानव-वन्यजीव संघर्ष का खतरा भी बढ़ता है।
साहस और सतर्कता की सराहना
स्थानीय पर्यावरण प्रेमी नमित अग्रवाल ने कहा कि वन विभाग और वनकर्मी इस तरह की परिस्थितियों में साहस और तत्परता से काम कर रहे हैं। उन्होंने जोर दिया कि वन्यजीव संरक्षण के साथ मानव सुरक्षा के संतुलन पर भी ध्यान देना जरूरी है।
वन विभाग ने ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान भी तेज कर दिए हैं, ताकि लोग टाइगर्स से दूरी बनाए रखें और अनहोनी से बचा जा सके।

