नगरी ..कोटपारा पुरानी बस्ती,में शिशु संरक्षण माह का आयोजन
उत्तम साहू
नगरी/ वार्ड क्रमांक 15 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में शिशु संरक्षण माह मनाया गया। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष श्री हरीश साहू ने 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आयरन का सिरप तथा 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए का घोल पिलाकर अभियान की शुरुआत की।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ललिता गौर, सहायिका खेमीन साहू तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्री नीरेंद्र साहू और राजकुमारी गायकवाड़ द्वारा बच्चों का टीकाकरण, ANC एवं PNC जांच, NCD कार्यक्रम, बच्चों का वजन व ऊँचाई मापन जैसे स्वास्थ्य परीक्षण किए गए।
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी टीम के साथ-साथ नीरा साहू, लूमेश्वरी, संगीता सिन्हा, कामिनी निषाद, सौमिता, गंगा मालती नाग, फेकुन नाग, मिलो निषाद, राजकुमारी, दीपेश्वरी डुबन सिन्हा, मृत्युंजय सोम सहित बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोग उपस्थित रहे।



