सेवा पखवाड़ा दिवस पर दिव्यांगजनों हेतु कृत्रिम हाथ-पैर मापन शिविर आयोजित

0


सेवा पखवाड़ा दिवस पर दिव्यांगजनों हेतु कृत्रिम हाथ-पैर मापन शिविर आयोजित 

42 दिव्यांग हितग्राहियों का किया गया परीक्षण व मापन



            उत्तम साहू धमतरी, 29 सितंबर 2025

सेवा पखवाड़ा दिवस 2025 के अंतर्गत आज दिव्यांग पुनर्वास केंद्र धमतरी में कृत्रिम हाथ-पैर मापन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में धमतरी जिले के जनपद पंचायत धमतरी, कुरूद, मगरलोड, नगरी एवं नगर निगम क्षेत्र से आए कुल 42 दिव्यांग हितग्राहियों का मापन किया गया।


शिविर में फिजिकल रिफरल रिहैबिलिटेशन सेंटर, माना कैंप रायपुर की विशेषज्ञ टीम ने विभिन्न प्रकार की विकलांगताओं जैसे –ट्रांस टिबियल (घुटने के नीचे कटना) ट्रांस फेमोरेल (घुटने के ऊपर कटना)नी डिस्अरटिकुलेशन (घुटने से जोड़) सेरेब्रल पाल्सी पोलियोआधा हाथ व आधा पैर कटना जैसे मामलों का परीक्षण कर उपयुक्त कृत्रिम अंगों के लिए माप लिया।

इस पहल से दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनने तथा सामान्य जीवनयापन में सहयोग मिलेगा।

कार्यक्रम में जिला पंचायत धमतरी की सदस्य श्रीमती मोनिका देवांगन, समाज कल्याण विभाग की उपसंचालक डॉ. मनीषा पाण्डेय सहित हितग्राहियों के पालकगण मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और पुनर्वास के लिए निरंतर योजनाएं संचालित कर रही है। इस तरह के शिविर न केवल हितग्राहियों का मनोबल बढ़ाते हैं बल्कि उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य भी करते हैं।




Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !