लंबित प्रकरणों का समय पर निराकरण करें अधिकारी-कलेक्टर श्री मिश्रा समय सीमा की बैठक में दिए निर्देश

0

        

लंबित प्रकरणों का समय पर निराकरण करें अधिकारी- कलेक्टर श्री मिश्रा ने समय सीमा की बैठक में दिए निर्देश 


उत्तम साहू 

धमतरी 29 सितम्बर 2025/ कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं एवं आमजन से जुड़े प्रकरणों का समयावधि में निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 बैठक के दौरान कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, जनदर्शन वेबसाईट, जनदर्शन डेस्क, जनशिकायत पोर्टल तथा वर्ष 2024 एवं 2025 में आयोजित जन समस्या निवारण शिविरों से प्राप्त प्रकरणों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समयसीमा में किया जाए। साथ ही विभागवार पैरामीटर अनुसार पोर्टल पर हुई प्रविष्टियों में यदि कोई त्रुटि हो तो तत्काल सुधार सुनिश्चित करें।

 उन्होंने ई-कोर्ट एवं राजस्व से जुड़े कार्यों में तेजी लाने की बात कही, ताकि आमजन को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। कलेक्टर ने कहा कि जिले की सभी शासकीय निर्माण एजेंसियां मेजर इश्यू वाले कार्यों को उनके संज्ञान में लाएं तथा प्रस्ताव एवं कार्यों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखें। सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन में और अधिक गति आ सके।

 कलेक्टर श्री मिश्रा ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने गौड़ खनिज, केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड), मगरलोड एवं नगरी क्षेत्र सहित डुबान क्षेत्र में मक्का की खेती को बढ़ावा देने तथा पशुओं के टीकाकरण की स्थिति की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली। उन्होंने बारिश के बाद क्षतिग्रस्त पुल-पुलियों एवं सड़कों की शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश दिए। साथ ही नवीन स्वीकृत सड़कों के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से प्रारंभ करने को कहा।

 बैठक में उन्होंने निर्माण एजेंसियों एवं वन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिए, ताकि कागजी प्रक्रिया को सरल एवं त्वरित बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि वन और निर्माण एजेंसियों के अधिकारी आपसी समन्वय और गहन समझ विकसित कर कार्य करें, जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन में गति आए।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !