एक ही फंदे में लटके मिले युवक-युवती का शव, इलाके में सनसनी
कोंडागांव / जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बांसकोट थाना क्षेत्र के धमनपुरी गांव में युवक और युवती के शव एक ही फंदे से लटके मिले। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को नीचे उतारा और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
युवक-युवती की पहचान
मृतक युवक का नाम केशव नेताम (19 वर्ष) है, जो एक कार शोरूम में काम करता था।
युवती 17 वर्षीय छात्रा बताई जा रही है, जो प्रथम वर्ष की कॉलेज छात्रा थी। उसके माता-पिता नहीं हैं और वह अपने चाचा के घर में रहती थी।
पुलिस की प्रारंभिक जांच
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ी आत्महत्या का प्रतीत होता है। इस घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि जिले के उरंदाबेड़ा थाना क्षेत्र में 10 सितंबर को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जहां एक युवक-युवती के शव फंदे पर लटके मिले थे।
👉 पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है, ताकि घटना की वास्तविक वजह सामने आ सके।

