आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण एवं टीकाकरण कार्यक्रम सम्पन्न
उत्तम साहू
नगरी। आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक-06 बाजार पारा में आज पोषण संवर्धन दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 06 माह से कम उम्र के बच्चों को आयरन फोलिक एसिड (IFA) एवं 09 माह से अधिक उम्र के बच्चों को विटामिन-A की खुराक पिलाकर स्वास्थ्य संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम में सुपोषित बच्चों का वजन किया गया तथा गर्भवती एवं धात्री महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बच्चों का नियमित टीकाकरण भी कराया गया। कुपोषित बच्चों को पोषक आहार के रूप में प्रोटीन पाउडर भी वितरित किया गया।
इस अवसर पर पार्षद हरीस साहू ,श्रीमती अलका साव श्रीमती डागेश्वरी साहू स्वास्थ्य कार्यकर्ता नीरेंद्र साहू राजकुमारी गायकवाड आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुलोचना साहू श्रीमती माही साहू मितानिन अमृता लाहोरिया सहायिका भुवनेश्वरी सोम एवं वार्ड वासी उपस्थित थे।



