सुरेश दुबे के घर विराजित मां दुर्गा, महाष्टमी पर हवन व कन्या भोज सम्पन्न
पाली कोरबा से ज्ञान शंकर तिवारी की रिपोर्ट
नुनेरा। नवरात्रि के पावन अवसर पर सुरेश दुबे के निवास पर मां दुर्गा की प्रतिमा विधिवत स्थापित की गई। महाष्टमी के दिन घर में विशेष पूजा-अर्चना, हवन तथा कन्या भोज का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के साथ सम्पन्न हुआ।
आचार्य अमन तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार और पारंपरिक विधि-विधान से पूरे कार्यक्रम का संचालन किया। हवन के दौरान भक्तों ने मां दुर्गा से सुख, समृद्धि और परिवार के कल्याण की कामना की। इसके उपरांत कन्या पूजन कर उन्हें भोजन और उपहार प्रदान किए गए।
पूरे आयोजन के दौरान वातावरण धार्मिक उत्साह और भक्ति भाव से गूंजता रहा। श्रद्धालु ‘जय माता दी’ के जयकारे लगाते रहे। इस अवसर पर सुरेश दुबे ने कहा कि “नवरात्रि आस्था, श्रद्धा और शक्ति उपासना का पर्व है, और इसी भाव से यह आयोजन किया गया।”

