युवा कांग्रेस ने बिजली बिल जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
उत्तम साहू
नगरी। प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक बंजारे के नेतृत्व में नगरी में बिजली बिल जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने CSPDCL कार्यालय का घेराव करते हुए महंगे एवं दुगुने बिजली बिलों को लेकर नारेबाजी की।
जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस प्रमोद कुंजाम ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद से आम जनता बिजली दरों में लगातार हो रही वृद्धि से परेशान है। कांग्रेस सरकार में शुरू की गई हाफ बिजली बिल योजना को बंद कर दिया गया है। दो वर्षों में कई बार दर वृद्धि की गई है, जिससे प्रति यूनिट बिजली महंगी हो गई है। यदि दरों में कमी नहीं की गई तो युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।
विरोध प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भूषण लाल साहू, जिला उपाध्यक्ष भानेन्द्र सिंह ठाकुर, जोन अध्यक्ष हरीश साहू, पार्षद नरेश पटेल, टुकेश्वरी साहू, मिक्की गुप्ता, निशा यादव, बीरबल नागेश, सतीश साहू, खेमराज साहू, लकेश्वर साहू, फारूक खान, जीवन यादव सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।



