हाथी से सावधान – वनविभाग द्वारा विशेष सतर्कता बरतने की अपील
सलाह..मां अंगार मोती मंदिर में दर्शन हेतु श्रद्धालु रात्रि में यात्रा न करें
उत्तम साहू
धमतरी/ वन विभाग ने आम नागरिकों को आगाह करते हुए बताया है कि पिछले लगभग 12-13 दिनों से एक सिंगल दंतैल हाथी का मूवमेंट ग्राम डांगीमांचा के राजस्व एवं वन क्षेत्र में लगातार देखा जा रहा है। यह हाथी प्रायः जंगल से निकलकर गंगरेल–तुमराबहार मार्ग पर पहुँच जाता है, जिसके कारण आसपास के ग्रामवासियों तथा राहगीरों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
वन विभाग ने ग्रामीणों को विशेष चेतावनी देते हुए अपील किया है कि:- गंगरेल–तुमराबहार मार्ग एवं खिरकीटोला–भटगांव मार्ग पर रात्रि में आवागमन न करें।मां अंगार मोती मंदिर में दर्शन हेतु श्रद्धालु रात्रि समय यात्रा न करें। खेत-खार में कार्य करने वाले किसान दिन के समय भी जागरूक एवं सतर्क रहें।
सतर्क रहने वाले ग्राम: विश्रामपुर, तुमराबहार, कसावाही, खिरकीटोला, डांगीमांचा, गंगरेल, मरादेव, बेलतरा, सोरम, बोरिद खुर्द, भटगांव, बेंद्रानवागांव, बरारी, कोटाभर्री, मुड़पार, भोयना, शकरवारा।
हाथी दिखाई देने पर तुरंत वन विभाग अथवा संबंधित वनकर्मी को सूचना दें। ग्रामवासी आपसी स्तर पर भी हाथी की मौजूदगी की सूचना एक-दूसरे तक पहुँचाएँ। अंधेरी पगडंडियों, जंगलों या नदी किनारों पर अकेले न जाएँ। घर में रहें और सुरक्षित रहें।
वन विभाग ने पुनः सभी नागरिकों से अपील की है कि अत्यधिक सावधानी बरतते हुए ही आवागमन करें एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव हेतु प्रशासन का सहयोग करें।

