⚠️ बाढ़ अलर्ट : लबालब हुआ सोंढूर बांध किसी भी समय गेट खोले जा सकते हैं
उत्तम साहू
नगरी/ धमतरी। लगातार हो रही बारिश से सोंढूर बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। बांध का भराव स्तर अधिक होने पर किसी भी समय गेट खोले जा सकते हैं।
प्रशासन की तैयारी:
अनुविभागीय अधिकारी (बांध उप संभाग क्रमांक-01 मेचका) ने ग्रामीणों एवं पंचायतों को पत्र जारी कर सतर्क रहने की अपील की है,नदी किनारे बसे गांवों में मुनादी (घोषणा) करने के निर्देश दिए गए हैं। सिंचाई विभाग के अनुसार, लगातार बारिश से बांध का दबाव बढ़ रहा है, जिस कारण सोंढूर नदी में पानी छोड़ा जा सकता है।
ग्रामीणों के लिए चेतावनी:
नदी पार न करें। जानवर या वाहन को नदी से न ले जाएँ। मछली पकड़ने या नाव से नदी पार करने से बचें। स्थिति बिगड़ने पर समय पर सूचना का आदान-प्रदान करें।
📌 सिंचाई विभाग के द्वारा ग्रामीणों और किसानों को सतर्क रहने कहा गया है ताकि संभावित बाढ़ की स्थिति में जनहानि और पशुहानि से बचा जा सके।

