गोण्डवाना समाज सेवा समिति, तहसील नगरी (सिहावा) नवा खाई महोत्सव का भव्य आयोजन
गोण्डवाना समाज का आस्था, संस्कृति और एकता ही हमारी असली पहचान.. अंबिका मरकाम

उत्तम साहू दिनांक: 14 सितम्बर 2025
नगरी। गोण्डवाना समाज सेवा समिति तहसील नगरी (सिहावा) के तत्वावधान में तहसील स्तरीय नवा खाई ठाकुर जोहार महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन, जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में समाज के भाई-बहन उपस्थित हुए और उत्सव की गरिमा को बढ़ाया।
परंपरा और आस्था का पर्व
कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत रीति-रिवाजों और अतिथियों के स्वागत से की गई। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्र की विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम ने अपने उद्बोधन में कहा कि नवा खाई महोत्सव हमारे समाज की आस्था, संस्कृति और परंपरा का जीवंत प्रतीक है। यह पर्व हमें धरती माता और अन्नदाता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर देता है। समाज की समृद्ध परंपराओं को आगे आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाना हमारी जिम्मेदारी है।
समाज की एकता पर बल
समाजशापति ने अपने उद्बोधन में कहा कि नवा खाई केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि यह समाज की जड़ों और मातृभूमि से जुड़ाव का पर्व है। यह हमें अन्न, जल और प्रकृति के प्रति सम्मान करना सिखाता है। शिक्षा, संगठन और संस्कार के माध्यम से समाज को और सशक्त बनाया जा सकता है। समाज की प्रगति एकता और भाईचारे के सूत्र में ही छिपी हुई है।
समाजिक जनों की बड़ी सहभागिता
महोत्सव में अन्य अतिथियों ने भी युवा शक्ति की भागीदारी, पारंपरिक संस्कृति के संरक्षण एवं समाज की प्रगति की दिशा में विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में समिति अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए समाजजनों की उपस्थिति ने नवा खाई महोत्सव को भव्य स्वरूप प्रदान किया और समाज की एकता व परंपरा की शक्ति को पुनः उजागर किया।

