रजत जयंती महोत्सव पर नगर पंचायत नगरी में नारियल के पौधों का रोपण
नगरी को हरित और स्वच्छ बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है
उत्तम साहू
नगरी। छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में नगर पंचायत नगरी द्वारा विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर के वार्ड क्रमांक 13 गुढ़ियारी तालाब, माता तालाब तथा वार्ड क्रमांक 15 मुक्तिधाम परिसर में नारियल के पौधे लगाए गए। पौधों की सुरक्षा व विकास के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए।
नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने कहा कि नगर के तालाबों को संवारने व स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए शासन से राशि की मांग की गई है। जल्द ही स्वीकृति मिलने पर गुढ़ियारी तालाब, माता तालाब एवं गांधी सागर तालाब के किनारे मॉर्निंग वॉक व इवनिंग वॉक की व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट पोल और पाथवे का निर्माण किया जाएगा। इसी दृष्टिकोण से तालाब किनारे नारियल के पौधे रोपे गए हैं, जिससे वातावरण हरित और आकर्षक बने।
कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, उपाध्यक्ष विकास बोहरा, सभापति अलका साव, विनीता कोठारी, पार्षद राजा पवार, मिकी गुप्ता, नरेश पटेल, चेलेश्वरी साहू, जयंती टुकेश्वरी साहू, डागेश्वरी साहू, अंबिका ध्रुव और हरीश साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधियों का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी यशवंत वर्मा, इंजीनियर परमेश ध्रुव, स्वच्छता निरीक्षक दुर्गेश साहू, स्वच्छता प्रभारी पुष्कर पाटील, स्वच्छता कमांडो ईश्वर, कुलदीप, भूपेंद्र कौशल सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे। सभी ने पौधों की देखभाल कर उन्हें हरे-भरे वृक्षों के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया।

