गोंडवाना समाज का तहसील स्तरीय नवाखाई ठाकुर जोहारनी समारोह सम्पन्न
उत्तम साहू
नगरी। गोंडवाना समाज द्वारा तहसील स्तरीय नवाखाई ठाकुर जोहारनी समारोह का आयोजन 14 सितम्बर को गोंडवाना भवन नगरी में हर्षोल्लास एवं पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत समाज के आराध्य देव की सेवा-अर्जी कर की गई।
मुख्य अतिथि विधायक अंबिका मरकाम ने कहा कि नवाखाई पर्व केवल अन्नदाताओं का ही नहीं बल्कि संस्कृति, परंपरा और आस्था का पर्व है, जो हमें भाईचारे और सामाजिक एकता की प्रेरणा देता है। उन्होंने युवाओं से समाज की गौरवशाली परंपराओं को सुरक्षित रखने का आह्वान किया।
जनपद अध्यक्ष महेश गोटा ने संस्कृति संरक्षण पर बल दिया, जबकि तहसील सदस्य हरक मंडावी ने सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की। मीडिया प्रभारी डोमार सिंह ध्रुव ने कहा कि नवाखाई समाज की एकजुटता का प्रतीक है। वहीं जनपद सदस्य प्रमोद कुंजाम ने युवाशक्ति को समाज सेवा में आगे आने का संदेश दिया।
इस अवसर पर डॉ. दीप्ति सोरी ने स्वास्थ्य संबंधी उपयोगी जानकारी दी और संतुलित आहार व स्वच्छता पर जोर दिया। समारोह में परंपरागत नृत्य और गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समारोह की अध्यक्षता टिकेश्वर ध्रुव, अध्यक्ष गोंडवाना समाज सेवा समिति तहसील नगरी ने की। कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, संरक्षक रामप्रसाद मरकाम, शकुन्तला ठाकुर, बिंदा मरकाम, तहसील उपाध्यक्ष जोहल लाल चंदवंशी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों एवं सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान भी किया गया। संचालन सुरेंद्र नेताम ने किया।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि प्रतिवर्ष भाद्रपक्ष शुक्ल नवमी को नवाखाई महापर्व मनाया जाता है। इसके पश्चात ठाकुर जोहारनी कार्यक्रम सगा समाज मिलन के रूप में आयोजित किया जाता है, जिसमें समाजजन पारस्परिक संवाद और एकजुटता का परिचय देते हैं।

