भैंसामुड़ा क्षेत्र के आश्रित ग्राम मटियाबाहरा में आदिवासी ध्रुव गोंड समाज की बैठक संपन्न
उत्तम साहू
नगरी। आदिवासी ध्रुव गोंड समाज तहसील नगरी सामान्य प्रभाग के आदेशानुसार ग्राम भैंसामुड़ा क्षेत्र के आश्रित ग्राम मटियाबाहरा में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारंभ समाज के उपक्षेत्रीय अध्यक्ष रामजी मरकाम के उद्बोधन से हुआ।
बैठक का नेतृत्व समाज के युवा प्रभाग एवं महिला प्रभाग की टीम ने किया, जिसमें समाज के विभिन्न पहलुओं पर सार्थक चर्चा की गई। प्रमुख रूप से व्यावसायिक विकास, बच्चों की शैक्षिक उन्नति, आर्थिक प्रगति, शासन की योजनाओं का लाभ, रीति-नीति, रोटी-बेटी, स्वरोजगार, विवाह संस्कार, पर्यावरण संरक्षण, संस्कृति संवर्धन, नशामुक्त समाज एवं सामाजिक नैतिकता पर विचार-विमर्श हुआ।
कार्यक्रम में भैंसामुड़ा क्षेत्र के 6 से 7 ग्रामों से ग्रामीणजन एवं समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर तहसील सामान्य प्रभाग द्वारा दिए गए कार्यों का निर्वहन भी किया गया।
युवा प्रभाग अध्यक्ष नरसिंग मरकाम ने युवाओं और युवतियों को शिक्षा व रोजगार से जोड़ने पर जोर देते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक को सफल बनाने में युवा प्रभाग टीम की अहम भूमिका रही।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी गितेश ध्रुव सहित अन्य समाजजन मौजूद रहे।

